“श्रीनगर में शनिवार को आतंकवादियों ने एक बार फिर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हमला किया। हमले में एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं, जबकि दो जवान घायल बताए जा रहे हैं।”
श्रीनगर के पंथा चौक पर सीआरपीएफ की गाड़ी को आतंकियों ने निशाना बनाया। हमले में एक सब इंस्पेक्टर के शहीद होने और दो जवानों के घायल होने की खबर है।
सीआरपीएफ के आईजी रविदीप साही ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि आतंकियों के हमले में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है, जबकि दो जवान बुरी तरह घायल हैं।
आतंकियों ने शाम करीब पौने छह बजे पंथ चौक बाईपास के पास सीआरपीएफ के काफिले पर फायरिंग की. सीआरपीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की. घटना के तुरंत बाद मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है। आतंकियों की धड़पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आतंकियों के एक स्कूल में छिपने की आशंका है।