नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी आई। विदेशों में मजबूती के रूख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने की कीमत 35 रुपए की तेजी के साथ 29225 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 25 रुपए की तेजी के साथ 39075 रुपए प्रति किग्रा हो गई।
देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे
- दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई चांदी प्रति किलो 39,075 बंद 39,100 41,500
- सोना प्रति दस ग्राम 29,225 बंद 29,225 27,730
क्यों आई तेजी
ट्रेडर्स के मुताबिक अमेरिका में आगे चलकर ब्याज दरों में बढ़त सीमित रहने की संभावना से डॉलर में गिरावट देखने को मिली। साथ ही, मजबूत होते वैश्विक रुख का फायदा भी सोने की कीमतों को मिल रहा है। इसके अलावा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण मुख्यत सोने की कीमतों में तेजी आई।
इंटरनेशनल मार्केट में सोना हुआ महंगा
न्यूयॉर्क में शुक्रवार के कारोबार में सोना 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,256.60 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.68 डॉलर प्रति औंस हो गया।
घरेलू बाजार में सोने की कीमतें 35 रुपए बढ़ी
दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने के भाव 35-35 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29225 रुपए और 29,075 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए। आपको बता दें कि शुक्रवार को सोने की कीमतों में 90 रुपए प्रति दस ग्राम की दर्ज की गई थी। हालांकि गिन्नी 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तति बनी रही।
चांदी के भाव 25 रुपए उछले
सोने की ही तरह से चांदी तैयार 25 रुपए की तेजी के साथ 39075 रुपए प्रतिकिग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 20 रुपए की तेजी के साथ 38,485 रुपए प्रति किग्रा बोली गयी।चांदी सिक्का के भाव लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर बने रहे।