रांची। विधायक सीपी सिंह ने मंगलवार को शास्त्री चौक गैलक्सी मॉल से लेकर पिस्का मोड़ होते हुए इटकी रोड सिटी हॉस्पिटल तक सड़क का निरीक्षण किया। इस क्रम में विधायक ने फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में लगी कंपनी के प्रोजेक्ट हेड जनरल मैनेजर साबिर खान से पूजा से पूर्व सड़क की मरम्मत करने को कहा। प्रोजेक्ट हेड ने 15 अक्टूबर तक सड़क की मरम्मत कराने की बात कही। इस पर विधायक ने कंपनी से 18 अक्टूबर तक सड़क की मरम्मत बेहतर तरीके से कराने का समय दिया, ताकि दुर्गा पूजा में घूमने आये श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के कारण सड़क खस्ताहाल
बता दें कि वर्तमान में रातू रोड में राज भवन के पास से पिस्का मोड़ लकड़ी टाल, इटकी रोड तक फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है। ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण सड़क कई जगहों से टूट गयी है। इस सड़क पर भारी आवागमन होता है। सड़क खराब हो जाने के कारण वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी हो रही है। वहीं शहर में दुर्गा पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है। रांची के विभिन्न इलाकों में दुर्गा पूजा के लिए पंडाल बनाये जा रहे हैं। रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर के बगल में भी भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। रातू रोड में अन्य जगहों में भी पूजा पंडाल बन रहे हैं। ऐसे में दुर्गा पूजा में रातू रोड में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी।
सीपी सिंह ने रातू रोड का किया निरीक्षण, कंपनी से टूटी-फूटी सड़क की मरम्मत करने को कहा
Related Posts
Add A Comment