नई दिल्ली, । बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हिमांशु उर्फ मोंटी (20) और प्रमथ उर्फ प्रियांशु (20) के रूप में हुई है। हादसे के समय दोनों स्कूटी पर सवार थे। रिंग रोड, मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास दोनों यू-टर्न ले रहे थे, उसी दौरान बोलेरो पिकअप गाड़ी ने दोनों की स्कूटी को जाेरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद पिकअप का चालक मौके पर वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों ही दोस्तों को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने स्कूटी और पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से पड़ताल कर रही है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे के समय पुलिस को घटना स्थल से हेलमेट नहीं मिला है। ऐसा लग रहा है कि दुर्घटना के समय दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ है। इसकी पड़ताल की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक हिमांशु उर्फ मोंटी और प्रथम उर्फ प्रियांशु दोनों ही अपने परिवारों के साथ डी-ब्लॉक सुल्तानपुरी इलाके में रहते थे। हिमांशु के परिवार में पिता बॉबी कुमार व अन्य सदस्य हैं। 12वीं कक्षा पास करने के बाद हिमांशु अपने पिता के साथ दर्जी का काम कर रहा था। वहीं प्रथम के परिवार में पिता राजभुवन व अन्य सदस्य हैं।
राजभुवन का निर्माणाधीन मकानों में सरिया बांधने का काम है। प्रथम अपने पिता के साथ ही काम करता था। हिमांशु और प्रथम दोनों बचपन से गहरे दोस्त थे। देर रात को दोनों अपने एक दोस्त की स्कूटी मांगकर कहीं जाने के लिए कह कर निकले थे। इस बीच सुबह करीब 6.30 बजे दोनों मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास पहुंचे और वहां रिंगरोड पर दोनों यू-टर्न लेने के दौरान बोलेरो पिकअप गाड़ी की चपेट मेें आ गए।