धनबाद: आरा मोड़ रहमतगंज निवासी पप्पू खान उर्फ पप्पू पाचक पर हमला कराने के मामले में बैंक मोड पुलिस ने गैंगस्टर फहीम के बेटे शेर खां को गिरफ्तारे कर लिया। पुलिस ने पप्पु के व्यान पर कार्यवाही करते हुए, गिरफतारी किये। यह मालूम हो की पप्पू पर हमले की साजिश जमशेदपुर जेल में बंद वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान ने रची थी। यह आरोप पप्पू खान के भाई मिस्टर खान ने लगाया है। इल्जाम है कि पुरानी रंजिश में फहीम के इशारे पर उसके बेटे इकबाल खान, भाई शेर खान व सानू खान तथा भतीजा चीकू ने पप्पू पर हमला कराया है। पुलिस ने तहरीर पर गैंगस्टर फहीम के कुनबे पर एफआईआर दर्ज की है।
उधर, फहीम के बेटे-भतीजे ने प्रेस कांफ्रेंस कर हमले के आरोप से इनकार किया है। फहीम खान के बेटे शेर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से कहा, आरोप बेबूनियाद है, मामले में पूरी तरह फंसाया जा रहा है। कहा, .हम तो पप्पू पाचक को भाई की तरह मानते थे। बताया कि वर्ष 2009 में किसी के बहकावे के बाद पप्पू पाचक ने उनपर मामला दर्ज कराया था लेकिन जब उन्हें सच्चाई का पता चला तो मामला उठा लिया। कहा कि इस घटना की निदां की।
रविवार की देर रात पप्पू पर पुराना बाजार के भगवती कॉम्पलेक्स के सामने बाइक सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। मिस्टर खान ने बताया कि पप्पू के शरीर में पांच गोलियां फंसी थीं। करीब 10 गोलियां उनके शरीर को छू कर निकल गई। सोमवार की दोपहर दुगार्पुर मिशन अस्पताल में आॅपरेशन कर डाक्टरों ने पप्पू के शरीर में फंसी तीन गोलियां निकाल दीं। रीढ़ और कंधे में एक-एक गोली अभी भी फंसी हुई है। डाक्टरों ने बताया कि अभी खतरा टला नहीं है। 72 घंटे के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा।