धनबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने आज विपक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने कोयला, लोहा एवं बालू तस्करों को खुली छूट दे रखी है, जिस कारण राज्य में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। वे धनबाद परिसदन में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना काफी वर्षों से देख रहे है लेकिन 2024 के चुनाव में बिहार की जनता उन्हें कुर्सी से उतार फेंकेगी। विपक्ष पर ठिठोली करते हुए उन्होंने कहा कि ये ठगबंधन की जमात है, जिसमें युवराज और यमराज दोनों ही प्रधानमंत्री बनना चाह रहे हैं। पहले वो खुद फैसला कर लें, फिर देश के नेतृत्व की बात करें।
उपभोक्ता खाद्य सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शनिवार को धनबाद स्थित रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित रोजगार मेले का मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे।