वाराणसी। आईआईटी बीएचयू परिसर में छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय के बयान के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सीधा मोर्चा खोल दिया है।
शुक्रवार को परिषद से जुड़े काशी महानगर के कार्यकर्ताओं ने सिगरा स्थित साजन चौराहा पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का प्रतीक पुतला फूंक आक्रोश जताया। विरोध प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बीएचयू के संवेदनशील मुद्दे पर आधारहीन टिप्पणी कर शर्मनाक व महिला विरोधी सोच का परिचय दिया है। इस मामले में जांच को भटकाने का कुत्सित प्रयास किया है। कार्यकर्ताओं ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता की राजनीति तथा पार्टी में पूछ नहीं है। इसके चलते सस्ती राजनीति बयानबाजी कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के तथ्यहीन तथा भटकाने वाले बयान पर कानूनी कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लंका थाने में शिकायत भी की है।
परिषद की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रा बहन के साथ दुर्व्यवहार तथा छेड़छाड़ की घटना अत्यंत दुखद है। अभाविप छात्र-छात्राओं के साथ खड़ी हुई है तथा बहन को न्याय दिलाने व भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो सके, उसके लिए महिला सुरक्षा संबंधी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा पोषित गुंडों की इस तरह के जघन्य अपराधों में संलिप्तता किसी से छिपी नहीं है। कांग्रेस नेता ऐसी टिप्पणी करके मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। अभाविप इस प्रकरण को निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने को मांग करती है तथा ऐसी टिप्पणी से संशय भी होता है कि इनके कोई परिचित भी इसमें सम्मिलित हैं। अभाविप कांग्रेसी नेता पर विधिक कार्रवाई करेगी।
उल्लेखनीय है कि बीएचयू में छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर सीधा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है बीएचयू में छात्रा के साथ हुई जघन्य घटना में विद्यार्थी परिषद के लोग शामिल हैं। मामले में जो नाम आ रहा है, वह परिषद और आरएसएस के लोगों का है। प्रदेश अध्यक्ष ने मांग किया कि इन लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। जितने भी आरएसएस और विद्यार्थी परिषद के लोगों ने कैंपस में इस तरह का माहौल बना रखे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाए।