“विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत की। ”
आज सुबह साबरमती आश्रम पहुंची मीरा कुमार ने आश्रम का भ्रमण करने के साथ गांधी के चरखे पर सूत भी काता। मीरा ने 28 जून को यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था। कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीताराम येचुरी, शरद पवार जैसे विपक्ष के कई नेताओं की मौजूदगी में नामांकन भरा था।
नामांकन दाखिल करने के दौरान मीरा ने कहा था कि विपक्ष की पार्टियों ने सर्वसम्मति से मुझे राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया। विपक्षी दलों की एकता समान विचारधारा पर आधारित है। उन्होंने कहा था कि लोकतांत्रिक मूल्यों, पारदर्शिता, प्रेस की आजादी और गरीब का कल्याण हमारी विचारधारा के अंग हैं, जिनमें मेरी गहरी आस्था है।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के समय साबरमती आश्रम की 100वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को चरखा तलाकर सूत काता था। इस दौरान पीएम ने महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु माने जाने वाले श्रीमद राजचन्द्र पर डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया था।