रांची । ओरमांझी थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक से आगे पुल के समीप रांची से पाकुड जा रही पप्पू ट्रैवल्स नामक बस अनियंत्रित होकर ओरमांझी में पलट गई। घटना रविवार देर रात की है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही ओरमांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहयोग से घायल यात्रियों को एम्बुलेंस से बस से निकालकर अस्पताल भेजा। राहत बचाव का कार्य जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है। एक की मौत हुई है। लगभग 10 लोग घायल हैं।
रांची से पाकुड़ जा रही बस पलटी, एक की मौत और दस घायल
Related Posts
Add A Comment