भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा के वरिष्ठ नेता आज (सोमवार को) प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ग्वालियर ग्रामीण एवं रायसेन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली, रीवा, सतना व भोपाल, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शिवपुरी, दतिया, श्योपुर व मुरैना, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा झाबुआ, धार, इंदौर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रायसेन, सांसद रवि किशन अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर केंट जिले की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 3.00 बजे ग्वालियर ग्रामीण में आमसभा एवं शाम 5.30 बजे रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा के सतलापुर में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री चौहान प्रातः 11.00 बजे सिगरौली के देवसर विधानसभा में, दोपहर 12.20 बजे रीवा के त्योंथर विधानसभा में, दोपहर 1.25 बजे सेमारिया में, दोपहर 2.25 बजे रीवा में, दोपहर 3ः35 बजे रीवा के गुढ में, शाम 4.40 बजे सतना की अमरपाटन विधानसभा में स्थानीय कार्यक्रमों एवं जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं शाम 7.40 बजे भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के अंबेडकर जयंती मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रातः 10.30 बजे शिवपुरी के करेरा, दोपहर 12 बजे दतिया के सेवढ़ा, दोपहर 1.25 बजे श्योपुर के विजयपुर विधानसभा में स्थानीय कार्यक्रमों एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा प्रातः 10 बजे जोबट विधानसभा, दोपहर 12 बजे झाबुआ विधानसभा के अंबा पैलेस, दोपहर 2 बजे सरदारपुर विधानसभा, शाम 4 बजे धार विधानसभा में कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करेंगे। शाम 6 बजे इंदौर-3 विधानसभा में कार्यकर्ता बैठक एवं जनसंपर्क करने के पश्चात् माहेश्वरी समाज की बैठक को संबोधित करेंगे।