इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 508 रनवे से उड़ान भरने ही वाली थी कि चंद सेकेंड पहले पायलट को इंजन में खराबी का पता चला। टेकऑफ के समय इमरजेंसी ब्रेक लेने की वजह से विमान के पहिए से धुआं निकलने लगा और रनवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज के कारण यात्री दहशत में आ गए। जल्दी जल्दी में विमान के इमरजेंसी दरवाजों को खोला गया और यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।
विमान में 180 यात्री सवार थे। इधर पटना आ रही कई फ्लाइट देर तक एयरपोर्ट पर हवा में चक्कर लगाते रहे और उन्हें रांची व कोलकाता के लिए डायवर्ट करना पड़ा। रात 8.30 बजे पटना से नई दिल्ली जाने वाली जेट की फ्लाइट 9 डब्ल्यू 731 को रद्द कर दिया गया।