रांची: झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने आज बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान चीफ जस्टिस के साथ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल एवं झालसा के सदस्य सचिव भी मौजूद थे। चीफ जस्टिस सुबह लगभग 11:30 बजे जेल पहुंचे थे। बता दें कि चीफ जस्टिस की कोर्ट में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से संबंधित एक मामले की चल रही सुनवाई, जेल में कैदियों की मेडिकल सुविधा, स्वच्छता व लीगल सर्विसेज आदि की उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी लेने व उसका निरीक्षण करने चीफ जस्टिस जेल पहुंचे थे।चीफ जस्टिस जेल में करीब एक घंटे तक रुके रहे। इस दौरान उन्होंने जेल के डॉक्टरों एवं कैदियों से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कैदियों को मिलने वाले खानपान के विषय में भी जानकारी ली। चीफ जस्टिस के साथ गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, आईजी जेल उमाशंकर सिंह के अलावा बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर भी मौजूद थे।
चीफ जस्टिस ने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, कैदियों की स्थिति और खानपान का लिया जायजा
Previous Articleपूर्व मंत्री गोवर्धन नायक के निधन से झारखंड राजद में शोक की लहर
Related Posts
Add A Comment