चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रविवार को राजस्थान व गुजरात दौरे का केंद्र हरियाणा का सिरसा है। सिरसा में धारा 144 लागू की गई है और छह जिलों की पुलिस तैनात है। सिरसा में ही आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी दोपहर को सिरसा एयरफोर्स स्टेशन से विशेष विमान से जाएंगे। प्रधानमंत्री को राजस्थान के चुरु जिला में चुनावी रैली को संबोधित करना है।
प्रधानमंत्री दिल्ली से पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे विशेष विमान से सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से वह वायुसेना के हेलिकॉप्टर से चुरू की रैली में जाएंगे। रैली के बाद यहां लौटकर अहमदाबाद रवाना होंगे।