मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की कमाई को लेकर बाजार में कई तरह की बातें चल रही है जिनमें से एक है कि ‘दंगल’ वर्ल्डवाइड 2,000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
लेकिन अब इस फिल्म की कमाई को लेकर मीडिया रिपोर्टस में आमिर खान के प्रवक्ता के हवाले से बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने फिलहाल इस आकड़े को नहीं पार किया है। दो हजार करोड़ की कमाई से इनकार करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि फिल्म ने फिलहाल 1864 करोड़ की कमाई की है।
उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें हमने भी सुनी है कि दंगल ने दो हजार करोड़ की कमाई करने का रिकॉड कायम कर लिया है, लेकिन हकिकत में ऐसा नहीं फिल्म ने अब तक इस आकड़े को पार नहीं किया है। गौर हो की दंगल फिल्म देश में धमाल मचाने के कई दिनों के बाद चीन में 5 मई को रिलीज किया गया है।
रिलीज के साथ ही फिल्म में यहां भी धमाल मचा दिया इसका सिलसिला आज भी जारी है। हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने फिल्म को देलकर कहा था कि “मैंने दंगल फिल्म देखी- अच्छा लगा” । बता दें कि दंगल फिल्म चीन में 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इस फिल्मों को ‘Shuaijiao Baba’ नाम दिया गया है।