दुमक। शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक नलीन सोरेन और जिला परिषद अध्यक्षा जोएस बेसरा दोनों ने संयुक्त रूप से काठीकुंड प्रखंड स्थित आवास पर मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत तीन लाभुकों को एक लाख तीस हजार का चेक सौपा। जिसमें काठीकुंड के अस्ताजोड़ा गांव की जैगुन बीबी को 40 हजार रुपए दुमका प्रखंड के पहरुडीह गांव के मकसूद आलम को 40 हजार और शिकारीपाड़ा की रौशनजहां को 50 हजार रुपये का चेक सौंपा । इस मौके पर विधायक श्री सोरेन ने कहा ,कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में असाध्य रोग से पीड़ित व्यक्ति अपना समुचित इलाज करा पाये,इसके लिए हमारा प्रयास होता है,वर्तमान हेमंत सरकार की अहम योजना मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत लाभ दिला सके। जिससे प्राप्त सहायता राशि से पीड़ित अपना बेहतर इलाज करा पाये। विधायक ने उन सभी के जल्द स्वस्थ होने की मंगलकामनाएं दिया। वहीं विधायक ने आमजनों के तकलीफ व बेहतर इलाज के अभाव में असमयिक मृत्यु के दर्द को समझते हुए इस योजना से लोगों को लाभांवित करने को लेकर वर्तमान हेमंत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है। सहायता राशि का चेक प्राप्त कर लाभुकों ने विधायक और सरकार का धन्यवाद किया।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार,उपाध्यक्ष सनाउल अंसारी , सचिव सीमोन टुडू सहित झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।
विधायक ने तीन लाभुकों को ईलाज के लिए सौंपा चेक
Related Posts
Add A Comment