बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से इंटर स्तरीय भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2023 निर्धारित है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है और इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 तक पूर्ण की जा सकती है।
बिहार में नॉन टीचिंग के अंतर्गत 12199 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए कल यानी 9 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 9 दिसंबर 2023 तय की गयी है। इसलिए अभ्यर्थी बिना अंतिम समय का इंतजार करते हुए तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
11 दिसंबर तक पूर्ण कर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क कल तक जमा कर सकते हैं। जो उम्मीदवार कल तक रजिस्ट्रेशन कर लेंगे और शुल्क जमा कर लेंगे वे आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 तक पूर्ण कर सकते हैं। 11 दिसंबर के बाद विंडो पूर्ण रूप से क्लोज कर दी जाएगी।