-गुमला में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम
गुमला। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की 80 प्रतिशत आबादी गांव में बसती है। सरकार गठन से पूर्व मैंने कहा था कि हमारी सरकार का संचालन गांव और पंचायत से होगा। योजनाओं का लाभ देने के लिए लोगों को प्रखंड कार्यालय और जिला मुख्यालय नहीं बुलाया जायेगा। आपकी सरकार खुद आपके द्वार आकर समस्याओं का समाधान करेगी। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए तीसरी बार ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सभी शिविरों का लाभ उठायें। सरकारी योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि सरकार ने अबुआ आवास योजना शुरू की है। एक-एक पाई इकट्ठा कर जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्यमंत्री मंगलवार को गुमला की कसीरा पंचायत में आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रामीण बस सेवा, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, रोजगार, कौशल विकास, खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और सम्मान, फूलो झानो आशीर्वाद योजना आदि से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लोग लाभ लें। बच्चों को शिक्षित करें। महिलाएं हड़िया-दारू बेचना छोड़ योजनाओं का लाभ लें। हेमंत सोरेन ने कहा कि युवा, महिला, बच्चे, किसान, गरीब, पिछड़े, आदिवासी आदि सभी के लिए सरकार ने योजनाएं तैयार की हैं। सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी, तभी राज्य पूरी तरह से विकसित हो सकेगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 402 करोड़ रुपये की 105 योजनाओं का शिलान्यास और 64 करोड़ रुपये की 45 योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने 1,45,091 लाभुकों के बीच 204 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया। साथ ही अनुकंपा और डीएमएफटी के तहत 85 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता और मंत्री बादल और विधायक भूषण तिर्की और जिगा सुसारण होरो समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।