बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने फिल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ के बाद मॉम से वापसी की है। इस फिल्म को लेकर उनके फैन्स में काफी उत्साह था शायद यही वजह है कि फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 2.90 करोड़ की कमाई की, लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई में बढ़ौतरी हुई है। फिल्म ने दूसरे दिन 5.08 करोड़ की कमाई की है। जिसके तहत फिल्म ने 2 दिन में 7.98 करोड़ की कमाई कर ली है।
बता दें कि ‘मॉम’ 1350 स्क्रीन्स और ओवरसीरीज में 456 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इसके साथ ही ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर मैन होमकमिंग’ को अच्छी टक्कर दे रही है।
‘मॉम’ की कहानी के बारे में बात करें तो ये एक देवकी नाम की औरत की कहानी है जो अपने पति और 2 बेटियों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही होती है। लेकिन देवकी की अपनी बेटी के साथ कुछ अनबन रहती है और तभी देवकी की जिंदगी में एक बड़ा हादसा हो जाता है।