-क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन का शिष्टमंडल मिला, दी बधाई
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। जीइएल चर्च के बिशप सीमन तिर्की ने सीएम को क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि क्रिसमस एक-दूसरे से खुशियां बांटने वाला पर्व है। यह पर्व हम सभी को आपसी सौहार्द्र और एक-दूसरे के लिए समर्पण का परिचय देता है। समस्त राज्यवासियों को क्रिसमस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर विधायक राजेश कच्छप, जीइएल चर्च के बिशप सीमांत तिर्की, कोषाध्यक्ष-सह-वित्त सचिव (जीइएल चर्च) अटल खेस, झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सुजीत कुजूर, अध्यक्ष कुलदीप तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद लकड़ा, महासचिव विकास तिर्की, गोविंद टोप्पो, अनिल उरांव उपस्थित थे।
खुशियां बांटने वाला पर्व है क्रिसमस: हेमंत सोरेन
Previous Articleब्राह्मण महासभा का राज्यस्तरीय महासम्मेलन
Next Article दुमका का मसानजोर डैम सैलानियों से होने लगा गुलजार
Related Posts
Add A Comment