दिल्ली में आज जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक हुई। इस दौरान ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद ललन ने नीतीश के नाम का प्रस्ताव रखा, औपचारिक एलान शाम 5 बजे किया जाएगा।
दिल्ली में जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने कहा कि (बिहार के सीएम) नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक और प्रधान मंत्री हैं।
बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर वे (नीतीश कुमार) अपनी पार्टी (जेडीयू) के अध्यक्ष बने हैं तो यह उनकी पार्टी का फैसला है। वे पहले भी जेडीयू के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए अगर वे जदयू के अध्यक्ष बने हैं तो यह अच्छी बात है।
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है, ललन यादव ने तेजस्वी यादव को सीएम बनाने का सुझाव दिया था। लेकिन सीएम (नीतीश कुमार) ने इसे मंजूरी नहीं दी। जब मैंने (2015 में) इस्तीफा दिया था, तो मैंने कहा था कि अगर आपको लगता है कि मुझे सीएम बनाना एक बड़ी गलती थी तो तेजस्वी यादव को सीएम बनाना और भी बड़ी गलती होगी। इसलिए मुझे लगता है कि यह उनके साथ ही रहेगा।