वाशिंगटन: भारत के जम्मू कश्मीर में सोमवार को अमरनाथ तीर्थ यात्रिओं पर हुए आतंकी हमले की अमेरिका ने निंदा की है। साथ ही मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए दुःख व्यक्त किया।
बतादें कि सोमवार देर शाम जम्मू & कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर टंकियों ने हमला कर दिया था। इस आतंकी हमले में 7 तीर्थ यात्रिओं की मौत हो गई और 19 घायल हो गए। आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने अमरनाथ तीर्थ यात्रिओं पर हुए बर्बरता पूर्ण हमले की निंदा की है। भारत में अमेरिकी राजदूत कठिन जस्टर ने इसकी निंदा करते हुए लिखा है कि मेरी पीड़ित परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना है। अमेरिका हर आतंकी हमले की निंदा करता है।
मामूल हो कि डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी कठिन जस्त्र को भारत का अमेरिकी राजदूत बनाया गया है। लेकिन उन्होंने अभी अपना कार्यभार नहीं संभाला है।