पूर्वी चंपारण। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार बीच शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय उपाध्याय ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से बिहार की एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के ताजा आंकड़ों ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। राज्य में लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाओं में पिछले कुछ वर्षों में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है।
उन्होने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार सिर्फ जुमलेबाजी में मशगूल है, जबकि जनता की समस्याओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, बिहार में विकास की बात करना अब मजाक बन गया है। जहां जनता रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा की मांग कर रही है, वहीं सरकार केवल भाषणों और घोषणाओं तक सीमित है।पिछले बार की तरह एक बार फिर वादो और झूठे सपने दिखाया जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने एनडीए गठबंधन को लुटेरों का गठबंधन करार देते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में बिहार की स्थिति बद से बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने प्रदेश को गरीबी, बेरोजगारी और अपराध की अंधेरी गली में धकेल दिया है।
उपाध्याय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते कहा कि एनडीए गठबंधन चुनाव में नीतीश कुमार का चेहरा आगे रखकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा,सबको मालूम है कि नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है। एनडीए गठबंधन उनका चेहरा आगे कर ‘पर्ची वाला चेहरा’ पीछे छुपा रही है। अगर चुनाव के बाद यह गठबंधन जीत जाती है, तो वही पर्ची वाला चेहरा आगे आ जाएगा।





