-लेटर लेकर पहुंचा सीएमओ कर्मचारी
-इडी ने दिया था 16-20 जनवरी का समय
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इडी के 8वें समन का जवाब भेजा है। मुख्यमंत्री के जवाब के साथ मुख्यमंत्री सचिवालय से एक कर्मचारी इडी दफ्तर पहुंचा है। हेमंत सोरेन की ओर से भेजे पत्र में क्या है, अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बता दें कि शनिवार को इडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आठवां समन भेजा था। इडी ने इस पत्र में हेमंत सोरेन से अब तक पूछताछ के लिए नहीं आने का कारण पूछा था। हेमंत सोरेन से इस मामले में जवाब देने के लिए 16 से 20 जनवरी तक का समय दिया गया था। इडी ने कहा था 16 से 20 जनवरी तक या तो खुद आयें या इडी को उनके पास आना पड़ेगा। अब समय से पहले ही सीएम ने चिट्ठी भेज दी है, हालांकि सीएम खुद दी गयी समय अवधि के दौरान उपस्थिति होंगे या नहीं इसे लेकर अब भी संशय है।
Related Posts
Add A Comment