कोडरमा। कोडरमा थाना अंतर्गत थाना के पीछे राजा तालाब में गुरुवार की सुबह तालाब में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रूबी देवी (47 ) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार महिला की पैर फिसल कर तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पहुंचकर शव को बाहर निकाला। इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।