जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पार से की गई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। सेना ने बताया है कि पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में लांस नायक मोहम्मद नसीर शहीद हो गए हैं।
वहीं जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। इस हमले में एक जवान घायल हो गया है।
सीआरपीएफ कैंप पर हुए इस हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबल पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान कर रही है।