7 दिनों में जारी होगा परीक्षा का रिजल्ट
रांची। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में छात्र नेता अभिषेक झा के नेतृत्व में शिष्टमंडल कुलपति को ज्ञापन सौंपा। साथ ही परीक्षाफल का सात दिनों में प्रकाशन करने का आग्रह किया। परीक्षाफल समय पर प्रकाशित नहीं होने से छात्रों की छात्रवृत्ति रुक गयी है, जिससे सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले छात्र काफी परेशान हैं। सात दिनों के अंदर परीक्षाफल प्रकाशित नहीं होने पर छात्र चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इधर, कुलपति और परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया है कि सात दिनों के अंदर परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया जायेगा। मौके पर ज्योति सोनी, विकास सिंह, कैलाश महतो, मुकेश कुमार, सुधांशु सिंह, अंकित कुमार, सौरभ, हर्ष वर्मा, महादेव, आकाश, कुलदीप, हरिओम, किशोर, अशफाक, रोशन, मनीष उपस्थित थे।