रांची। दुमका में स्पेनिश महिला के साथ अपराधियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद इस मामले में दुमका पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। सोमवार को दुमका डीसी आंजनेयुलू दोड्डे ने विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत सहायता राशि के रूप में 10 लाख पीड़िता के बैंक खाते में उपलब्ध कराया है। बता दें कि इस मामले की जांच के लिए झारखंड पुलिस ने एक एसआइटी का गठन किया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के मकसद से रांची से एफएसएल की टीम भी पहुंची थी और वहां से पीड़िता की घड़ी बरामद की गयी थी। एसआइटी के साथ सीआइडी की टीम भी इस केस की जांच में जुटी है।