एचइसी कर्मियों का आंदोलन दो फाड़!
20 माह का बकाया, 48 दिन से आंदोलन, कुछ कर्मी काम र लौटे
रांची। एचइसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति के पिछले 48 दिनों से आंदोलन जारी है। 20 माह का बकाया वेतन, ठेका मजदूरों की नियम सम्मत हाजिरी और स्थायीकरण, कार्य परिसर में मजदूरों-कर्मचारियों की बुनियादी जरूरतों की सुचारू आपूर्ति जैसे विभिन्न मांगों के साथ एचइसी कर्मियों ने एचइसी मुख्यालय के सामने आंदोनल शुरू किया और प्लांट में न जाने का फैसला किया। लेकिन सोमवार को लगभग 50 स्थायी कर्मचारियों ने प्लांट के अंदर प्रवेश किया। वहीं बाकी कर्मचारी और मजदूर आंदोलन पर डटे हुए हैं। बता दें कि जो कर्मचारी प्लांट के अंदर गये थे, उनके बाहर आते ही एचइसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति ने विरोध में गांधीगी स्टाइल में फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
आंदोलन समाप्त करने की कोशिश
मुख्यालय के बाहर आंदोलन कर रहे कर्मचारियों में चर्चा हो रही है कि बीएमएस आंदोलन को समाप्त करने की कोशिश कर रहा है। एचएमटीपी प्लांट में बीएमएस के लोगों ने प्रवेश किया है। वहीं उनके कहने पर ही कुछ लोग प्लांट के अंदर गये हैं। एचइसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति के लोगों का कहना है कि जो लोग प्लांट में गये हैं, उन्हें भगवान सदबुद्धि दे और वो समय रहते आंदोलन में दोबारा शामिल हों। उनका कहना है कि जब तक प्रबंधन लिखित रूप में उनकी मांगों को नहीं मानता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
लगभग 2700 कर्मी हैं एचइसी में
एचइसी के तीन प्लांटों में मजदूर हेवी मशीन टूल्स प्लांट, हेवी मशीन बिल्डिंग प्लांट और फाउंड्री फोर्ज प्लांट में 2780 कर्मी हैं। इनमें से 500 अफसर, 28 सुपरवाइजर, 625 कामगार स्थायी हैं। वहीं 1627 कामगार अस्थायी हैं, जिनका अगस्त माह में कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है। अपनी मांगों को लेकर श्रमिक संगठनों ने एक मंच पर आकर आंदोलन शुरू किया। इस आंदोलन में बीएमएस के समर्थक बाहर से समर्थन कर रहे हैं।