रांची। राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात एक इंस्पेक्टर समेत 23 एसआइ को पुलिस मुख्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। डीजीपी के आदेश पर डीआइजी कार्मिक ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। पुलिस मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति के लिए इच्छुक इंस्पेक्टर और एसआइ का स्वेच्छा मनोनयन की मांग की गयी थी।
इसके बाद इन लोगों ने सूची विभिन्न जिलों से पुलिस मुख्यालय भेजी गयी थी। पुलिस मुख्यालय में साक्षात्कार में 23 लोगों का चयन किया गया। इनमें देवघर में पदस्थापित इंस्पेक्टर डोमन रजक, गिरीडीह में तैनात एसआइ मुकेश कुमार, रांची में तैनात एसआइ सौरभ कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार टुडू, दीनबंधू कुमार, कृष्ण रजवार, कुणाल कुमार, गुमला में तैनात एसआइ संगीता तिग्गा, सत्यप्रकाश रवि, खूंटी में तैनात एसआइ सुरेंद्र कुमार शर्मा, पिंटू कुमार, गढ़वा में तैनात एसआइ निलेश कुमार, उदित प्रकाश, जमशेदपुर में तैनात एसआइ दिवाकर तिवारी, दिपिका तिग्गा, हजारीबाग में तैनात एसआइ प्रियंका तिर्की, होलिका तिग्गा, चाइबासा में तैनात एसआइ दीपक कुमार द्विवेदी, अनिल भुइयां, हिमांशु कुमार, लक्ष्मण कुमार राम, सरायकेला में तैनात एसआइ खुशबू रानी और पलामू में तैनात एसआइ सुभाष चंद्र लकड़ा का नाम शामिल है। जिले के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया गया है कि मुख्यालय में प्रतिनियुक्त किये गये इंस्पेक्टर और एसआइ को यथाशीघ्र योगदान कराना सुनिश्चित करें।