धुर्वा स्थित शहीद मैदान में राज्य स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन
रांची। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कई विभागों में दी गई नौकरियों का नियुक्ति पत्र आज बाटेंगे। इसे लेकर गुरुवार को रांची में एक भव्य कार्यक्रम होना है। राज्य स्तररीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में आज राज्य के 2854 युवाओं नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। धुर्वा स्थित शहीद मैदान में राज्य स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
प्लस टू शिक्षकों को दिया जायेगा नियुक्ति पत्र
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 1250 प्लस टू विद्यालय शिक्षक, 1500 कनीय अभियंता, 34 खान निरीक्षक, 35 स्ट्रीट लाइट निरीक्षक और 15 पाइप लाइन निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बता दें कि राज्य के प्लस टू विद्यालयों में 3120 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले वर्ष ही शुरू की गई थी और जल्द ही तमाम प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौपे जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
पहले इन शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
मालूम हो कि शुरुआत में बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स और ज्योग्राफी विषय में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र इस समारोह में दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य विषय के अभ्यर्थियों को बाद में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा तैयार विद्या समीक्षा केंद्र का भी शुभारंभ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन करेंगे।