मेरठ। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।
राज्य निधि योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को वाणी स्कूल एंड रिसर्च सेंटर पल्लवपुरम द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में दिव्य कला महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्यांगों द्वारा निर्मित उत्पादों, अन्य क्रियाकलापों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने किया। कार्यक्रम में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण अजीत कुमार, जिलाधिकारी दीपक मीणा, प्रभारी सीडीओ अम्बरीष कुमार, उप निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग शरद श्रीवास्तव, डॉ. प्रीति लता राजपूत द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता आदि में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। राज्य मंत्री द्वारा 22 मोटोराइज्ड ट्राईसाइकिल, 120 ट्राईसाइकिल, 15 कान की मशीन, 24 लेप्रोसी किट समेत 181 सहायक उपकरण वितरित किए गए। मेरठ में 2017-18 से अब तक कुल 4191 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं। चार दिसम्बर 2022 को पहली बार 140 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की गई। भारत सरकार द्वारा भी भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के माध्यम से एक दिसम्बर 2023 को 701 लाभार्थियों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरित किए गए। जनपद मेरठ में 14071 दिव्यांगों के खाते में एक हजार रुपए प्रतिमाह की दर से 12 हजार रुपए की धनराशि प्रतिवर्ष प्राप्त हो रही है। इसके अतिरिक्त 72 कुष्ठ रोग दिव्यांगों के खातों में तीन हजार रुपए प्रतिमाह की दर से 36 हजार रुपए भेजे जा रहे हैं।