हजारीबाग। एनटीपीसी ने हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट नेटवर्क फॉर पीपल लिविंग विद एचआईवी एड्स सोसाइटी संस्था को सीएसआर मद से तीन लाख का चेक सौंपा। राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुई।
राजस्व की बैठक में म्यूटेशन, ई-कोर्ट, सरकारी परियोजनाओं के लिए भूमि हस्तांतरण, मुआवजा संबंधी मामलों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने 90 दिनों से ज्यादा म्यूटेशन के लंबित मामलों को समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। म्यूटेशन के अत्यधिक लंबित वाले प्रखंडों के अंचलाधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने आम जनता से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया।
बैठक में अडानी, सीसीएल, डीएवी, सीसीएल (बड़का सयाल) आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों की परियोजना के संचालन, प्रारंभ करने में आने वाले समस्याओं को उपायुक्त ने सुना। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित कंपनी स्थानीय प्रशासन, अंचल से सम्पर्क में रहें। जमीन एवं रैयतों से भूमि अधिग्रहण, मुवावजा भुगतान, स्थानीय समस्या, मुद्दे, विस्थापन मामले में संवेदनशीलता से मामले को गंभीरता से विचार कर आपसी समन्वय कर समाधान निकालें।
एनएचएआई की समीक्षा बैठक
उपायुक्त ने एनएचएआई की समीक्षा के क्रम में सड़क निर्माण से सम्बन्धित भारतमाला परियोजना को महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि परियोजना के अंर्तगत प्रखंड, अंचल के एजेंसी स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर कार्य में तेज़ी लाएं। साथ ही संबंधित प्रखंड के सीओ को इस परियोजना के लिए सहयोग करने का निर्देश दिया। बरही, बरकट्टा, इचाक, पद्मा, सदर में अधिग्रहित जमीन के मुआवजा संबंधी रिपोर्ट भू अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराए।
एनटीपीसी की समीक्षा बैठक
एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना से संबंधित भू अर्जन मामलों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में रैयतों को भूमि अधिग्रहण के बदले मुआवजा देने, रैयतों की पहचान सुनिश्चित करने आदि में स्थानीय प्रशासन से कंपनियां बेहतर समन्वय बनाकर काम करे साथ ही भू-अर्जन से संबंधित मामलों के तेज़ी से निष्पादन के लिए विभिन्न स्तर या सक्षम प्राधिकार के यहां केस की मॉनिटरिंग/फॉलोअप कंपनी के अधिकृत अधिकारी के माध्यम से भी सुनिश्चित किया जाए। सर्वे के बाद भी लोगों के द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कार्य पर रोकथाम लगाने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता संतोष कुमार, एसडीओ शैलेश कुमार,ए सडीओ बरही, डीएलएओ निर्भय कुमार, बरही डीसीएलआर अजय भगत, सम्बन्धित अंचलाधिकारी, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।