मुंबई: देश के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154.19 अंकों की तेजी के साथ 32,382.46 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर और निफ्टी 56.10 अंकों की तेजी के साथ 10,020.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27.72 अंकों की तेजी के साथ 32,255.99 पर खुला और 154.19 अंकों या 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 32,382.46 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,413.63 के अब तक के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर और 32,226.08 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (2.22 फीसदी), सनफार्मा (2.08 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.07 फीसदी), सिप्ला (1.82 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.66 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में एक्सिस बैंक (2.90 फीसदी), एशियन पेंट (1.60 फीसदी), टीसीएस (0.62 फीसदी), भारती एयरटेल (0.32 फीसदी) और बजाज-ऑटो (0.24 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 27.16 अंकों की तेजी के साथ 15,339.76 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 44.39 अंकों की तेजी के साथ 16,098.64 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.10 अंकों की तेजी के साथ 9,983.65 पर खुला और 56.10 अंकों या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 10,020.65 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 10,025.95 के ऊपरी और 9,965.95 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में तेजी रही। धातु (1.74 फीसदी), उपभोक्ता वस्तुएं (0.91 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.80 फीसदी), बैंकिंग (0.74 फीसदी) और ऊर्जा (0.73 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (0.39 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.37 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.20 फीसदी) रहे।