लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफोन Moto Z2 Force मार्केट में पेश कर दिया है| इस हैंडसेट की सेल 10 अगस्त से अमेरिका में प्रारंभ हो जाएगी। इस सेलफोन का मूल्य 799 डॉलर यानि लगभग 51,500 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक फाइन गोल्ड, लूनर ग्रे और सुपर ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे।
जानें Moto Z2 Force की यूएसपी :
इस सेलफोन में शैटरशील्ड डिस्प्ले मौजूद है। ये सेलफोन ड्यूल रियर कैमरे को सपोर्ट करता है जो मोटो मॉड एक्सेसरी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 और 6 जीबी रैम दी गई है। इस फ़ोन में 7000 सीरीज एल्यूमीनियम और 6.1 मिलीमीटर यूनीबॉडी डिजाइन उपलब्ध है।
Moto Z2 Force के स्पेसिफिकेशन्स :
इस फ़ोन में 5.5 इंच का क्वाड एचडी शैटरशिल्ड पोलेड डिस्प्ले अवेलेबल है| साथ ही इसक पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×2560 है। यह सेलफोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर वर्क करता है। इस फ़ोन में 64 और 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी मौजूद है जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे के लिए इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मौजूद हैं। इस फोन में सोनी आईएमएक्स386 सेंसर और एफ/2.0 अपर्चर दिए गए है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है जो एफ/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इस फ़ोन में 2730 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए यह स्मार्टफोन 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी को सपोर्ट करता हैं।