मुंबई: भारत को दो बार आईसीसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने बुधवार को महिलाओं के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन का समर्थन किया, लेकिन साथ ही कहा कि इस पर फैसला क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को लेना है।
इससे पहले, मिताली ने महिला आईपीएल की यह कहते हुए वकालत की थी इससे खिलाड़ियों को फाइनल जैसी स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी।
विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दबाव की स्थिति में बिखर गई थी। 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन अंत में लगातार गिरते विकेटों के कारण वह पहली बार विश्व विजेता के खिताब से चूक गई।
मिताली से जब यही सवाल टीम के भारत लौटने पर बुधवार को पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अगर इस तरह (महिला आईपीएल) का कुछ भारत में होता है, इससे खिलाड़ियों को अनुभव हासिल करने में मदद मिलेगी, लेकिन यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर है कि वह इसके आयोजन के बारे में क्या फैसला लेती है।”