नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में आज गुरुवार सुबह-सुबह सेना ने आतंकियों के घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। प्राप्ता जानकारी के अनुसार यहां गुरेज सेक्टर कुछ आतंकी घुसपैठ की कोशिश में लगे थे।
लेकिन इस बीच दहशतगर्दों के नापाक इरादों पर सेना की नजर पड़ गई और सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के लिए ऐसा कोई पहला मौका नहीं है जब आतंकियों को धूल चाटनी पड़ी है।
बता दें कि यहां आये दिन पड़ोसी देश पाकिस्तान से आतंकी घुसपौठ की कोशिश करता है, आतंकियों के घुसपैठ में पाकिस्तानी सेना का बड़ा हाथ होता है। पाकिस्तानी सेना आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए भारतीय सीमा पर गोलीबार करता है, जिसके आड़ में आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करता है।
लेकिन शरहद की सुरक्षा के लिए तैनात भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना के साथ-साथ आतंकियों को भी मुंहतोड़ जवाब देती रहती है, हालांकि उसके बाद भी पाकिस्तान के नापाक इरादे में कोई कमी होती नहीं दिख रही है।