जोधपुर । भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नामांकन करने से पहले कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर उन्हें जोधुपर की जनता की सेवा करने का अवसर दिया है। हम सब एक मत और एक राय के साथ इस संकल्प के साथ एकजुट हुए हैं कि नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है और जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जिताने है।
शेखावत ने कहा, आज नामांकन के दिन कार्यकर्ताओं की जबरदस्त उपस्थिति से यह बात स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है, इसे खुद कांग्रेस भी जानती है। राजनीतिक समीक्षक भी मानते हैं कि अगले 10 वर्षों तक कांग्रेस की तरफ से किसी भी प्रकार की चुनौती नहीं मिलने वाली है, इसलिए कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है।