रांची। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजीत कुमार सिन्हा ने राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों से राज्यपाल को अवगत कराया। इधर, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा का शिष्टमंडल राज्यपाल से मिला। साथ ही बोकारो के अपना स्कूल की निदेशक रश्मि सिन्हा ने राज्यपाल से मुलाकात की।