बॉलीवुड में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें एक साथ ला दिया जाए तो Bullying का एक पूरा एपिसोड बनाया जा सकता है। जैसे भाई, बाबा, अन्ना, दादा। नहीं समझे ? सलमान खान, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी।
दरअसल, ये सब लोग बॉलीवुड की सुपर सीनियर कैटेगरी में आ चुके हैं और इसलिए ये किसी भी जूनियर को हंसी मज़ाक में बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देते हैं।
अब संजय दत्त सलमान खान से अपने रिश्ते सुधारने की कितनी कोशिश कर रहे हैं, ये तो सबको पता ही है। लेकिन इस चक्कर में वो रणबीर कपूर को बेइज़्जत करने में भी कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। मज़ाक मज़ाक के नाम पर वो भर भर कर रणबीर की बेइज़्जती कर रहे हैं।
अब चूंकि संजय इतने सीनियर हैं और रणबीर कपूर इतने जूनियर, इसलिए ना रणबीर इस बात पर तवज्जो दे रहे हैं औऱ ना ही संजय अपना ये सीनियर वाला मज़ाक बंद करने की कोशिश कर रहे हैं।