रांची। नयी दिल्ली में आयोजित 14वें विश्व पेट्रोकोल कांग्रेस-2024 में सीएमपीडीआइ के निदेशक तकनीकी-आरडीएंडटी अच्युत घटक ने हिस्सा लिया। बताया कि किस प्रकार नवीकरणीय ऊर्जा एकीकृत पंप भंडारण संयंत्र उत्सर्जन की दिशा में भारत की यात्रा में क्रांति ला सकते हैं। श्री घटक ने पीएसपी के लिए परित्यक्त खदानों को फिर से उपयोग में लाने में कोयला उद्योग की भूमिका पर जोर दिया। स्थिरता और नवाचार पर चर्चा की। 14वें विश्व पेट्रोकोल कांग्रेस में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय दोनों प्रतिनिधियों सराहना की गयी। 97 से अधिक देश और विदेश से आये वक्ताओं ने सम्मेलन में भाग लिया। पेट्रोकोल कांग्रेस पेट्रोलियम, गैस, कोयला उद्योगों पर एकमात्र कांग्रेस है, जिसका ध्यान ऊर्जा के तालमेल पर है।
14वां विश्व पेट्रोकोल कांग्रेस-2024, बंद खदानों को उपयोग में लाने पर जोर
Previous Articleटीबीजेड द ओरिजनल में सस्ते दर पर सोना
Next Article इंडी गठबंधन आपकी प्रॉपर्टी पर कब्जा करेगा: मोदी
Related Posts
Add A Comment