रांची। पीएम नरेंद्र मोदी की गिरीडीह के बिरनी में रैली 14 मई को है। इसके लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। इसके लिए रविवार से करीब 2000 हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इसमें 50 इंस्पेक्टर, 280 एसआइ और एएसआइ, 1146 लाठी बल, 50 यातायात पुलिसकर्मी, दो बीडीएस की टीम, दो हिट टीम, तीन डॉग स्कवायड सहित इको की आधा दर्जन टीम तैनात रहेगी।
प्रधानमंत्री मोदी के रैली को लेकर यातायात की व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। पीएम की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर हथियाबंद जवान तैनात रहेंगे। 2000 पुलिस बल पीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके लिए आसपास के जिलों से और ट्रेनिंग सेंटर से भी पुलिस बल बुलाया गया है। आगामी मंगलवार होने वाले पीएम के कार्यक्रम को लेकर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।