पलामू। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसबी) की पलामू प्रमंडलीय टीम ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने चैनपुर अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू विनोद कुमार को 5,500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आवेदक से नकल निकालने के एवज में पैसे की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत एसीबी से की गई थी। एसीबी ने जांच में मामला सही पाया। इसके बाद टीम ने विनोद कुमार को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

