रांची। ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन ने लक्ष्य के अनुरूप क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। मनरेगा सहित प्रत्येक योजनाओं का निरीक्षण इस क्रम में करने को कहा है। क्षेत्र भ्रमण में योजनाओं का अनुश्रवण के पश्चात एरिया आॅफिसर एप में पूरी विवरणी भी निरंतर अपडेट करते रहने का निर्देश दिया है, ताकि इसकी समय.समय पर समीक्षा की जा सके। सचिव ने इसके अलावा नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम एनएमएमएस अंतर्गत ऐसे प्रखंडों, ग्राम पंचायत की पहचान करने को कहा है, जो नियमित रूप से डिफॉल्ट करते हैं।
साथ ही विशेष समीक्षा करते हुए एनएमएमएस के माध्यम से पारदर्शिता सुनिश्चित करने को कहा है। सचिव ने स्पष्ट किया है कि योजनाओं के निरीक्षण के लिए हर हाल में मुख्यालय स्तर से अधिकारी फील्ड में जायें। ग्रामीणों, लाभुकों से वहां की समस्या की जानकारी भी लेने का निर्देश दिया है। फील्ड विजिट में आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम के तहत मजदूरी भुगतान हो इसके लिए निबंधित मजदूरों का केवाइसी खाता अपडेट कराने को भी कहा है।