लातेहार। ‘किसी के कहने पर नहीं अपने मन से चुनेंगे अपना उम्मीदवार।’ यह कहना है लातेहार की नैतिक मतदान के प्रति सजग मतदाता शीला देवी का। वह रविवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार द्वारा 20 मई को होने वाले मतदान के बारे में पूछने पर प्रतिक्रिया दे रही थीं। शीला देवी पेशे से सफाईकर्मी हैं।
मुख्य निर्वाचन पदधिकारी लातेहार जिला के भ्रमण के दौरान राजकीयकृत मध्य विद्यालय, लातेहार बाजार स्थित मतदान केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में स्थानीय मतदाताओं से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान लातेहार की उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गरिमा सिंह भी मौजूद थीं।