कूचबिहार। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 06वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट करण के सर्तक सीमा जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को घुसपैठ करते पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम मोहम्मद खैरुल इस्लाम (42) है। बीएसएफ ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद खैरुल इस्लाम को उस समय बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पकड़ा जब वह धाग्राम अंगरापोटा एन्क्लेव के बिना बाड़ वाले पैच के माध्यम से अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश की सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भारतीय 14 हजार 500 रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक को जब्त सामान के साथ बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए कुचलीबाड़ी थाने को सौंपा दिया है।