काबुल: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के बाद अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच क बड़े युद्ध की प्रबल संभावना दिख रही है। राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में अमेरिकी जवानों की संख्या में इजाफा किए जाने वाले बयान को लेकर तालिबान ने कड़ी चेतावनी दी है।
तालिबान ने कहा कि अगर अमेरिका अफगानिस्तान में और अधिक अमेरिकी सैनिक भेजता है तो वह अपनी जान गंवाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि अगर अमेरिका अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से जल्दी नहीं हटाता है तो अफगानिस्तान 21वी सदी में इस सुपरपॉवर का दूसरा कब्रिस्तान बन जाएगा।
उन्होंने कहा कि अमेरिका के देश छोड़ने तक तालिबान अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। मीडिया रिपोर्ट में तालिबानी नेता के हवाले से बताया गया कि जब तक तालिबान में एक भी अमेरिकी सैनिक रहेगा और वह हम पर युद्ध थोपते रहेंगे तबतक हम अपने जिहाद को जारी रखेंगे।