संजीव और जहांगीर से और तीन दिन होगी पूछताछ
रांची। इडी की छापेमारी के दौरान बरामद 35.23 करोड़ रुपये मामले में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम की 11 दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने पर शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। इडी ने इनसे पूछताछ की आवश्यकता बताते हुए फिर से तीन दिनों की रिमांड पर लेने का आग्रह किया।
इस पर कोर्ट ने तीन दिनों की रिमांड प्रदान की है। इडी ने दोनों को 6 मई को गिरफ्तार किया था। इडी की छापेमारी में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहयोगी जहांगीर के घर करीब 32 करोड रुपये बरामद हुए थे। मामले में मंत्री आलमगीर आलम भी गिरफ्तार हो चुके हैं।
वह अभी इडी की रिमांड पर हैं। बता दें कि 6 मई को राजधानी रांची में इडी संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू स्थित सर सैयद रेजीडेंसी, पीपी कंपाउंड स्थित मुन्ना सिंह, सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के ठिकाने के अलावे बरियातू, मोरहाबादी और बोड़ेया इलाके में तलाशी ली थी। जेल में बंद इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले को लेकर इडी की टीम ने यह कार्रवाई की थी।