रांची। शहीद शेख भिखारी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की एनएसएस इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर से पिठोरिया चौक तक मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में महाविद्यालय के सभी व्याख्याताओं और छात्रों ने भाग लिया। मतदाता जागरुकता संबंधित नारों के बीच मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी।