रांची। जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट वन प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन के लिए आवेदन अब 10 जून तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से जमा होगा। जो भी छात्राएं जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के यूजी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए इच्छुक हैं, उनके लिए एडमिशन कमेटी द्वारा विशेष निर्णय लिया गया है। छात्राओं और अभिभावकों की मांग पर एडमिशन कमेटी ने उक्त निर्णय लिया।