रांची। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों को संविधान की अवहेलना करनेवाली अनर्गल बयानबाजी और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, गरीबों, युवाओं और महिलाओं की शक्ति को कम आंकने की सजा भुगतान पड़ी है। श्री तिर्की ने कहा कि यह परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नैतिक हार है। यह चुनाव परिणाम अपेक्षित था और यह परिणाम, इंडिया गठबंधन के सभी दलों की एकजुटता, सामंजस्य और प्रभावी रणनीति का परिणाम है। उन्होंने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि आम लोगों के सहयोग से इंडिया गठबंधन के सभी दलों को जीत मिली है।